उडेंगे नक्सलियों के होश: सारंडा को नक्सलमुक्त करने की तैयारी, उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

किरीबुरू : नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा व छोटानागरा सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित हेलीपैड पर गुरुवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की डेमोंस्ट्रेशन (प्रदर्शनी) लैंडिंग की गयी. इससे स्थानीय लोगों के साथ सारंडा के ग्रामीणों में खलबली मच गयी. हेलीकॉप्टर लैंडिंग की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी गयी थी. दोपहर लगभग 2:40 बजे करमपदा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 9:21 AM

किरीबुरू : नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा व छोटानागरा सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित हेलीपैड पर गुरुवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की डेमोंस्ट्रेशन (प्रदर्शनी) लैंडिंग की गयी. इससे स्थानीय लोगों के साथ सारंडा के ग्रामीणों में खलबली मच गयी. हेलीकॉप्टर लैंडिंग की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी गयी थी. दोपहर लगभग 2:40 बजे करमपदा के आसमान में अचानक वायुसेना का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगा.

इसके बाद मिनटों में सीआरपीएफ कैंप के पीछे हेलीकॉप्टर ने लैंड किया. दो मिनट के अंदर फिर से हेलीकॉप्टर छोटानागरा के लिये उड़ान भर गया. सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू होने पर घायल को काफी कम समय में रेस्क्यू कर बेहतर इलाज के लिये अस्पताल तक ले जाने के लिए यह अभ्यास किया गया है. इसके अलावा जंगल स्थित हेलीपैड हेलीकॉप्टर के लैंड करने के अनुकूल है या नहीं, इसकी जांच की गयी.

इस दौरान हेलीपैड स्थल पर सेल की एक एंबुलेंस भी थी. हेलीपैड स्थल के चारों तरफ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट गुलाब सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. अनुमान किया जा रहा है कि जल्द सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ कोई बड़ा ऑपरेशन शुरू होने वाला है. जिसके मद्देनजर आज पूर्वाभ्यास किया गया.

बंद के दौरान नक्सलियों ने गुआ, गंगदा और घाटकुरी में लगाये बैनर
भाकपा माओवादियों की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का 24 घंटे झारखंड-बिहार बंद के दौरान बुधवार की देर रात गुआ थाना क्षेत्र के गुआ-रोआम मार्ग पर गंगदा, घाटकुरी आदि जगहों पर पोस्टरबाजी की. पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए गुआ रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर रेल लाइन के बीचोंबीच बैनर लगा रेलवे व पुलिस विभाग में खलबली मचा दी. नक्सलियों ने यह बैनर रात्रि ग्यारह-साढ़े ग्यारह बजे के बीच लगाया. इसकी सूचना मिलने पर गुआ पुलिस ने बैनर जब्त कर लिया. बैनर में मिशन-2017 के तहत केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा फाइटर विमानों से डराने और सेना की आर्म्ड यूनिट की ओर से गोला-बारी किये जाने के खिलाफ बंद सफल बनाने की बात लिखी गयी थी.