सुष्मिता के पिता से मिले विधायक, दी सांत्वना

घाटशिला : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू रविवार की शाम मृतका के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वाना दी. विधायक ने मृतका के पिता जोहर रॉय से घटना के संबंध में जानकारी ली. विधायक ने श्री राय को रिमांड की अवधि, 28 दिसंबर तक धीरज रखने को कहते हुए कहा कि इसके बाद ही जैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 4:47 AM

घाटशिला : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू रविवार की शाम मृतका के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वाना दी. विधायक ने मृतका के पिता जोहर रॉय से घटना के संबंध में जानकारी ली. विधायक ने श्री राय को रिमांड की अवधि, 28 दिसंबर तक धीरज रखने को कहते हुए कहा कि इसके बाद ही जैसा होगा, किया जायेगा.

उन्होंने भाजपा की ओर से सुष्मिता के परिजनों के साथ होने का आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, कमल किशोर प्रसाद, सुरेश रवानी, भाजयुमो के जिला महामंत्री, संजय अग्रवाल, किशोर सीट, राजेश बसंल, सत्य नारायण प्रुष्टी आदि उपस्थित थे.

अनसुलझी पहेली बनी है रहस्मय मौत
सुष्मिता रॉय की रहस्मय मौत कालीघाट पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनी हुई है. घटना के 14 दिन बाद रविवार को भी इस मामले में रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है. इस घटना के आज 14 दिन बाद भी कालीघाट पुलिस को जो कुछ भी हाथ नहीं लगा है. उसे तो पुलिस परिजनों से शेयर नहीं कर रही है. कालीघाट पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी अनुसंधान जारी है. इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. रिमांड की अवधि 28 दिसंबर तक है. इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version