11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेनिस बॉल क्रिकेट मनोरंजन के लिए, ड‍्यूस से खेलें खिलाड़ी

11वें विजय बोस क्रिकेट पर घाटशिला ने जमाया कब्जा, अमिताभ ने कहा घाटशिला के गौतम मुंडा बने मैन ऑफ द मैच बहरागोड़ा : 11वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता पर घाटशिला की टीम ने कब्जा जमा लिया. रविवार को बहरागोड़ा के वीणापाणी स्टेडियम में प्रतियोगिता का फाइनल मैच घाटशिला और धालभूमगढ़ क्रिकेट टीम के बीच […]

11वें विजय बोस क्रिकेट पर घाटशिला ने जमाया कब्जा, अमिताभ ने कहा

घाटशिला के गौतम मुंडा बने मैन ऑफ द मैच
बहरागोड़ा : 11वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता पर घाटशिला की टीम ने कब्जा जमा लिया. रविवार को बहरागोड़ा के वीणापाणी स्टेडियम में प्रतियोगिता का फाइनल मैच घाटशिला और धालभूमगढ़ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इसमें घाटशिला टीम ने धालभूमगढ़ की टीम को तीन विकेट से हराया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीआइ के सचिव सह जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि प्रतिभा पर किसी का एकाधिकार नहीं होता. एक समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम में मुंबई के पांच-छह खिलाड़ी होते थे. आज इक्के-दुक्के खिलाड़ी ही हैं. उन्होंने कहा कि 1935 से आज तक जमशेदपुर क्रिकेट का मुख्यालय रहा है,
मगर ग्रामीण प्रतिभाओं को तरजीह नहीं दी गयी, इसलिए हमने ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट को महत्व दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में प्रतिभाओं की भरमार है. यहां की प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि क्रिकेट खेलना है तो ड्यूस बॉल से खेलें, टेनिस बॉल मनोरंजन के लिए है. हम मनोरंजन करने वाले नहीं हैं. युवा क्रिकेट खेलें. हमसे कोई कमी नहीं रहेगी.
बहरागोड़ा में स्पोर्ट्स होस्टल बने : कुणाल : बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक सह जेएससीए के आजीवन सदस्य कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झारखंड को क्रिकेट की दुनिया में एक पहचान दिलाने में अमिताभ चौधरी की अहम भूमिका रही है. उनका यहां आना गौरव की बात है. विधायक ने बहरागोड़ा में स्पोर्ट्स होस्टल बने, इसके लिए उन्होंने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. ग्रामीण इलाकों से कई धौनी, सौरभ और वरुण निकल सकते हैं. समारोह को जेएससीए के जिला संयोजक धनजी सिंह और खेल प्रेमी अशोक कर ने भी संबोधित किया. विजेता और उप विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. समारोह का संचालन विजय सिंह ने किया. समारोह में राजीव बदान, एसबी सिंह, पंकज प्रुष्टि, रंजीत बाला, असित मिश्रा, विष्णु शर्मा, देवानंद सिंह समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
धालभूमगढ़ के सुंदर मोहन मैन ऑफ द सीरीज : धालभूमगढ़ के सुंदर मोहन को मैन ऑफ दि सीरिज, फाइनल में मैन ऑफ दी मैच घाटशिला के गौतम मुंडा, घाटशिला के रिशु कुमार को बेस्ट बॉलर, धालभूमगढ़ के लियाकत अली को बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट फील्डर के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं प्रतियोगिता में एक मात्र दोहरा शतक जड़ने वाले चाकुलिया ए टीम के कप्तान आनंद सिंह को भी पुरस्कार दिया गया. उनकी अनुपस्थिति में चाकुलिया के स्कूल ऑफ क्रिकेट के संस्थापक देवानंद सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया. आनंद सिंह ने 208 रनों की पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें