नगर पंचायत में शामिल होने से हुआ गांव का विकास
लेटेस्ट वीडियो
सफाई के प्रति जागरूक हैं पुरनापानी वासी
नगर पंचायत में शामिल होने से हुआ गांव का विकास पुरनापानी में लगीं स्ट्रीट लाइटें, बन रहे पीएम आवास महिलाएं रोज घर के सामने सड़क पर लगाती हैं झाड़ू चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात, पुरनापानी गांव के ग्रामीण सफाई के प्रति काफी जागरूक हैं. यहां सड़कों पर एक भी कचरा […]

ऑडियो सुनें
पुरनापानी में लगीं स्ट्रीट लाइटें, बन रहे पीएम आवास
महिलाएं रोज घर के सामने सड़क पर लगाती हैं झाड़ू
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात, पुरनापानी गांव के ग्रामीण सफाई के प्रति काफी जागरूक हैं. यहां सड़कों पर एक भी कचरा नहीं मिलेगा. ग्रामीणों की जागरुकता के कारण पुरनापानी गांव ने स्वच्छता की मिसाल कायम की है.
यहां महिलाएं रोजाना सुबह अपने घर के सामने सड़क पर झाड़ू लगाती हैं और सड़क पर गोबर लीपती हैं. महिलाओं ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद भी आज तक गांव में सफाई कर्मी नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीण महिलाओं ने खुद ही अपने गांव को साफ रखा है. वे घर के पीछे बने गड्ढों में घर का कचरा जमा करती हैं तथा माह में एक बार आग लगा कर कचरे को नष्ट करती हैं.
यहां प्रत्येक घर के पीछे कचरा जमा करने के लिए एक गड्ढा खोदा गया है. ग्रामीण सपन महतो, सुब्रत महतो, रमेश महतो, शिव चरण महतो, निमाई महतो, दीनबंधु महतो, विभूति महतो ने बताया कि गांव के विकास में वार्ड पार्षद शतदल महतो का सहयोग मिला है.
पुरनापानी गांव में 150 परिवार हैं. सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है. कई पीएम आवासों का निर्माण किया जा रहा है. गांव में 13 स्ट्रीट लाइट लगी हैं. आगे भी गांव के विकास के प्रति सचेत रहेंगे. गांव को स्वच्छ रखने में ग्रामीणों का काफी सहयोग मिला है, शतदल महतो, वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए