profilePicture

गालूडीह: दुर्घटनाग्रस्त कार के चारों चक्के व एसी की चोरी

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उलदा के पास एनएच 33 पर सोमवार की भोर कार (जेएच01एएच/ 0337) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उक्त कार घटनास्थल पर 24 घंटे से अधिक समय तक पड़ी रही. 25 दिसंबर की रात में चोर कार के चारों चक्का खोल कर ले गये. चोरों ने कार के अंदर लगी एसी, बैटरी आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:39 AM
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उलदा के पास एनएच 33 पर सोमवार की भोर कार (जेएच01एएच/ 0337) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उक्त कार घटनास्थल पर 24 घंटे से अधिक समय तक पड़ी रही. 25 दिसंबर की रात में चोर कार के चारों चक्का खोल कर ले गये. चोरों ने कार के अंदर लगी एसी, बैटरी आदि चोरी कर ली. सुबह में सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. शाम में पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को उठवाया और थाना लायी. पुलिस ने बताया कि क्रेन समय पर नहीं मिलने से कल कार को थाना नहीं ले जाया जा सका था. घटना में रांची चुटिया की एक युवती सुमोना डे की मौत हो गयी थी. वहीं आकाश मित्तल, शुंभकर डे और मां करुणा डे को चोट लगी थी.

Next Article

Exit mobile version