घाटशिला प्रखंड के नौ राजस्व ग्राम नगर परिषद/पंचायत में होंगे शामिल
घाटशिला, मऊभंडार, गोपालपुर, धर्मबहाल, पावड़ा समेत नौ गांव प्रशासन ने एक माह के अंदर दावा-आपत्ति मांगा घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के नौ राजस्व ग्रामों को नगर पंचायत/ नगर परिषद में शामिल किया जायेगा. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय से प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अनुसार घाटशिला प्रखंड के नौ राजस्व गांवों को […]
घाटशिला, मऊभंडार, गोपालपुर, धर्मबहाल, पावड़ा समेत नौ गांव
प्रशासन ने एक माह के अंदर दावा-आपत्ति मांगा
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के नौ राजस्व ग्रामों को नगर पंचायत/ नगर परिषद में शामिल किया जायेगा. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय से प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अनुसार घाटशिला प्रखंड के नौ राजस्व गांवों को लघुत्तर शहरी क्षेत्र (घाटशिला नगर परिषद वर्ग ख) के रूप में होंगे. लघुत्तर शहरी क्षेत्र के नौ राजस्व गांवों में घाटशिला, मऊभंडार, गोपालपुर, धर्मबहाल, पावड़ा, नुआग्राम, सांढ़पुरा, विक्रमपुर और काशिदा शामिल है.
अंचल कार्यालय से भेजे गये प्रस्ताव नौ राजस्व ग्रामों के क्षेत्रफल का उल्लेख है. जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सरकार के प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार रांची की अधिसूचना संख्या 7906, दिनांक 27 दिसंबर 2017 द्वारा झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला अंचल के 9 राजस्व ग्राम को लघुत्तर शहरी क्षेत्र (घाटशिला नगर परिषद वर्ग-ख) के रूप में शामिल होगा. इसमें सर्वसाधारण को घाटशिला नगर परिषद वर्ग ख गठन के प्रस्ताव/ प्रारूप पर आपत्ति और सुझाव के लिए कार्यालय अधिसूचना निर्गत होने एक माह के अंदर समर्पित करने को कहा है.
नौ गांवों की जनसंख्या
मऊभंडार – 10,583
गोपालपुर – 11,401
धर्मबहाल – 4308
पावड़ा – 2516
नुआग्राम – 2184
सांढ़पुरा – 1670
घाटशिला – 4941
विक्रमपुर – 912
काशिदा – 2109