गोद लिये गये गांवों का विकास करें कॉलेज : दीपक
घाटशिला और महिला कॉलेज का निदेशक ने किया दौरा घाटशिला : एनएसएस झारखंड/बिहार के निदेशक दीपक कुमार व केयू के समन्वयक अरविंद कुमार पंडित मंगलवार को घाटशिला कॉलेज पहुंचे. यहां घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, कॉलेज के एनएएस छात्र इकाई के प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ दिल चंद राम और छात्रा इकाई के प्रोग्राम पदाधिकारी […]
घाटशिला और महिला कॉलेज का निदेशक ने किया दौरा
घाटशिला : एनएसएस झारखंड/बिहार के निदेशक दीपक कुमार व केयू के समन्वयक अरविंद कुमार पंडित मंगलवार को घाटशिला कॉलेज पहुंचे. यहां घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, कॉलेज के एनएएस छात्र इकाई के प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ दिल चंद राम और छात्रा इकाई के प्रोग्राम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर दीपक कुमार ने कहा कि समाज सेवा के तहत एनएसएस पांच गांवों को गोद ले. गोद लिये गांवों को जागरूक करें. जब गांव के लोग जागरूक नहीं होंगे. तब तक उनका विकास नहीं होगा. गोद लिये गये गांवों का अपने स्तर से विकास करें, ताकि कॉलेज का नाम रोशन हो सके.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहने के लिए रोज नहाना, नाखून काटना, आस पड़ोस की सफाई रखना जरूरी है. घाटशिला कॉलेज में एनएसएस की दो इकाई है. एनएसएस इकाई लिये गये पांच गांवों में दो गांवों को जागरूक बनाने का काम करें. गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत की सुविधा देखें. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनायें. मौके पर प्रभात फेरी निकाली जाय. रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाय. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति समर्पित भाव से सप्ताह में दो घंटे काम करें.
मौके पर राकेश कुमार, वाजिद अली, शंकर बेहरा, मौसमी भकत, अमृत महतो, पूजा कुमारी, प्रदीप कुमार समेत एनएसएस के सदस्य उपस्थित थे. दूसरी तरफ निदेशक ने बीडीएसएल महिला कॉलेज में एनएसएस समन्वयक अरविंद कुमार पंडित ने प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला ने एनएसएस के कार्यक्रमों की जानकारी दी. निदेशक दीपक कुमार ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या को सुझाव दिया कि आप अपने कॉलेज को एनएसएस द्वारा लिये गये गांव को गोद लिये हैं.