लकड़ी लदा जब्त वाहन लेकर भागा, पकड़ाया
चाकुलिया. कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप चालक बहरागोड़ा के चिंगड़ा के पास वाहन को खड़ा कर हुआ फरार चाकुलिया : चाकुलिया के रेंजर गोरख राम ने मंगलवार को अवैध लकड़ियों से लदा बिना नंबर वाले 709 वाहन को जब्त कर लिया. रेंजर के मुताबिक इस संबंध में वाहन के मालिक गणेश मुर्मू तथा चालक […]
चाकुलिया. कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप
चालक बहरागोड़ा के चिंगड़ा के पास वाहन को खड़ा कर हुआ फरार
चाकुलिया : चाकुलिया के रेंजर गोरख राम ने मंगलवार को अवैध लकड़ियों से लदा बिना नंबर वाले 709 वाहन को जब्त कर लिया. रेंजर के मुताबिक इस संबंध में वाहन के मालिक गणेश मुर्मू तथा चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन पर अकाशिया की लकड़ियां लदी थीं. लकड़ी के परिवहन अनुज्ञा पत्र नहीं था. रेंजर श्री राम ने उक्त वाहन को वन विभाग के पास स्थित धर्मकांटा के पास जब्त किया. मगर चालक चकमा देकर वाहन लेकर भाग निकला.
वन विभाग के पदाधिकारियोंं ने वाहन का पीछा किया. बहरागोड़ा के चिंगड़ा के पास वाहन को खड़ा कर चालक भाग निकला. वन अधिकारी वाहन को जब्त कर वन विभाग के कार्यालय परिसर ले आये. रेंजर की इस कार्रवाई से लकड़ी का अवैध धंधा करनेवालों में हड़कंप मचा है. विदित हो कि यहां कई ऐसे पिक अप वैन तथा अन्य छोटे वाहन हैं, जिन पर अवैध लकड़ियों को लाद कर विभिन्न साबुन कारखानों में लकड़ियों की आपूर्ति जी जाती है.