गोरखपुर-शालीमार एक्स से कूदा उषा मार्टिन का कर्मचारी, घायल

घायल युवक गम्हरिया (सरायकेला) का रहने वाला अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर आशंका- गलत ट्रेन में चढ़ने के कारण हुई घटना धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ स्टेशन पर मंगलवार को डाउन गोरखपुर-शालीमार (15022) एक्सप्रेस से एक युवक कूद गया. चलती ट्रेन से कूदने के कारण उसे गंभीर चोट आयी है. यात्रियों व रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:32 AM

घायल युवक गम्हरिया (सरायकेला) का रहने वाला

अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर
आशंका- गलत ट्रेन में चढ़ने के कारण हुई घटना
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ स्टेशन पर मंगलवार को डाउन गोरखपुर-शालीमार (15022) एक्सप्रेस से एक युवक कूद गया. चलती ट्रेन से कूदने के कारण उसे गंभीर चोट आयी है. यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों ने उसे तुरंत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी स्थिति गंभीर देख एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसकी पहचान गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां) निवासी रहिन बेरा (38) के रूप में की गयी. वह उषा मार्टिन का कर्मचारी है. वह ट्रेन से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
जेब में मिले मोबाइल से चचेरे भाई से हुआ संपर्क : रेल कर्मचारियों ने बताया कि रहिन की जेब से मिले मोबाइल से संपर्क करने पर चचेरा भाई कोकिल बेरा से बात हुई. उन्होंने घायल का नाम रहिन बेरा व पता बताया. परिजनों को सूचना दी गयी है. रेल कर्मियों ने बताया कि गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या चार से धीरे-धीरे पार कर रही थी. इसी दौरान एक युवक चलती ट्रेन से कूद गया. उसे गंभीर चोट आयी. आशंका है कि रहिन बेरा भूलवश गलत ट्रेन में चढ़ गये थे. धालभूमगढ़ में ट्रेन नहीं रुकने पर उन्होंने ट्रेन से छलांग लगा दी.

Next Article

Exit mobile version