लॉज में देह व्यापार का धंधा मालिक समेत पांच िगरफ्तार
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के एक लॉज में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का मंगलवार को उस वक्त खुलासा हुआ जब पुलिस की विशेष टीम ने छापा मारकर दो जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. दोनों जोड़ों व लॉज मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुसाबनी डीएसपी अजित कुमार विमल के अनुसार, […]
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के एक लॉज में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का मंगलवार को उस वक्त खुलासा हुआ जब पुलिस की विशेष टीम ने छापा मारकर दो जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. दोनों जोड़ों व लॉज मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुसाबनी डीएसपी अजित कुमार विमल के अनुसार, नवरंग मार्केट स्थित वीरेंद्र सिंह के राहुल होटल एंड लॉज में देह-व्यापार होने की सूचना उन्हें अक्सर गुप्त कॉल से मिल रही थी.