बागजांता खदान के गतिरोध पर समिति ने जतायी चिंता
मुसाबनी : बागजांता माइंस विस्थापित समिति की बैठक गुरुवार को छोटराय सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें बागजांता खदान में जारी गतिरोध और काम बंद रहने पर चिंता जतायी गयी. बैठक के बाद गेट जाम कर रहे आंदोलनकारियों से मिलकर खदान को सुचारू रूप से चलाने व रोजगार के मुद्दे पर वार्ता करने का अनुरोध […]
मुसाबनी : बागजांता माइंस विस्थापित समिति की बैठक गुरुवार को छोटराय सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें बागजांता खदान में जारी गतिरोध और काम बंद रहने पर चिंता जतायी गयी. बैठक के बाद गेट जाम कर रहे आंदोलनकारियों से मिलकर खदान को सुचारू रूप से चलाने व रोजगार के मुद्दे पर वार्ता करने का अनुरोध किया गया. आंदोलनकारी गेट जाम के निर्णय पर अड़े रहे. विस्थापित कमेटी ने बागजांता माइंस गेट पर बागजांता ग्राम प्रधान की बिना अनुमति के फूलझरी ग्राम सभा का बैनर लगाने का विरोध किया.
विस्थापित कर्मचारी अंचल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा हम बागजांता माइंस के विस्थापित कर्मचारी मांग करते हैं कि माइंस चालू रहे और रोजगार चलता रहे. समिति ने कहा विस्थापितों के रोजगार की मांग का समाधान वार्ता से हो. गेट जाम व धरना देना उचित नहीं है. समिति ने अंचल कार्यालय पहुंच कर गेट जाम समाप्त कराने का अनुरोध भी किया. मौके पर चंपाई सोरेन, चारू चांद मांझी, सरकार सोरेन, गोपाल हांसदा, मंगल हांसदा, मनोज कुमार टुडू, दासो सोरेन, रामदास सोरेन, आरएन हांसदा, राम हांसदा आदि उपस्थित थे.