17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजीयन रसीद नहीं मिली, कैसे भरेंगे फॉर्म

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को आवेदन सौंपा. विद्यार्थियों ने कहा कि गुरुवार को नोटिस बोर्ड पर सूचना दी गयी कि पंजीयन रसीद मिलेगी, लेकिन किसी कारणवश नहीं दी गयी. 13 जनवरी से इंटरमीडिएट का फॉर्म भरा जायेगा. इसके लिए पंजीयन रसीद जरूरी है. प्राचार्य […]

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को आवेदन सौंपा. विद्यार्थियों ने कहा कि गुरुवार को नोटिस बोर्ड पर सूचना दी गयी कि पंजीयन रसीद मिलेगी, लेकिन किसी कारणवश नहीं दी गयी. 13 जनवरी से इंटरमीडिएट का फॉर्म भरा जायेगा. इसके लिए पंजीयन रसीद जरूरी है. प्राचार्य ने कहा अभी मकर को लेकर कॉलेज में छुट्टी होने वाली है.उन्हें फिलहाल पंजीयन रसीद नहीं मिलेगी. 13 जनवरी को कॉलेज खुलेगा तो पंजीयन रसीद लेकर फॉर्म फिलअप करें.

प्राचार्य से मिलने वालों में चिरंजीत भकत, अविजीत दास, जयदेव गायह, रितिक महाराज, सोनू बेरा, ऋतु शर्मा, मिलन हलदर, सपन कुमार, ऋतु राणा, दिखन मांडी, नुपुर दास, आकाश राय, अजय कुमार गोप, सोमेन माझी, राकेश पाल, राजेश पातर, चंचल दास, भवतोश नायक, प्रणव बारीक आदि शामिल थे. दूसरी तरफ अभाविप सदस्यों ने राजू महतो के नेतृत्व में प्राचार्य को आवेदन देकर पंजीयन रसीद देने की मांग की.

छात्रावास की समस्या पर मिले छात्र: दूसरी तरफ फूलडुंगरी स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ विनोद कुमार से मिलकर छात्रावास के शौचालय की मरम्मत की मांग की. छात्राओं के लिए छात्रावास, महाविद्यालय में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में छात्र संघ उपाध्यक्ष शिरू मुर्मू, कुनाराम मुर्मू, सुराई हेंब्रम, परमेश्वर टुडू, गुहीराम हेंब्रम, धनपति हेंब्रम, नागेंद्र नाथ टुडू, दुर्गा बेसरा, दशमत मुर्मू, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बासेत हेंब्रम, फुदान मुर्मू, तापस मंडल और शांखी हेंब्रम शामिल थे.
इंटर के विद्यार्थियों ने प्राचार्य से की शिकायत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel