पंजीयन रसीद नहीं मिली, कैसे भरेंगे फॉर्म
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को आवेदन सौंपा. विद्यार्थियों ने कहा कि गुरुवार को नोटिस बोर्ड पर सूचना दी गयी कि पंजीयन रसीद मिलेगी, लेकिन किसी कारणवश नहीं दी गयी. 13 जनवरी से इंटरमीडिएट का फॉर्म भरा जायेगा. इसके लिए पंजीयन रसीद जरूरी है. प्राचार्य […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को आवेदन सौंपा. विद्यार्थियों ने कहा कि गुरुवार को नोटिस बोर्ड पर सूचना दी गयी कि पंजीयन रसीद मिलेगी, लेकिन किसी कारणवश नहीं दी गयी. 13 जनवरी से इंटरमीडिएट का फॉर्म भरा जायेगा. इसके लिए पंजीयन रसीद जरूरी है. प्राचार्य ने कहा अभी मकर को लेकर कॉलेज में छुट्टी होने वाली है.उन्हें फिलहाल पंजीयन रसीद नहीं मिलेगी. 13 जनवरी को कॉलेज खुलेगा तो पंजीयन रसीद लेकर फॉर्म फिलअप करें.
प्राचार्य से मिलने वालों में चिरंजीत भकत, अविजीत दास, जयदेव गायह, रितिक महाराज, सोनू बेरा, ऋतु शर्मा, मिलन हलदर, सपन कुमार, ऋतु राणा, दिखन मांडी, नुपुर दास, आकाश राय, अजय कुमार गोप, सोमेन माझी, राकेश पाल, राजेश पातर, चंचल दास, भवतोश नायक, प्रणव बारीक आदि शामिल थे. दूसरी तरफ अभाविप सदस्यों ने राजू महतो के नेतृत्व में प्राचार्य को आवेदन देकर पंजीयन रसीद देने की मांग की.