पानीपाड़ा में मिट्टी कटाव रोकने को सुवर्णरेखा में बनेगा तटबंध

बहरागोड़ा : प्रखंड की बरागाड़िया पंचायत के पानीपाड़ा और पास के गांवों में सुवर्णरेखा के कारण मिट्टी कटाव से बचाने के लिए तटबंध का निर्माण होगा. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. गुरुवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 5:47 AM

बहरागोड़ा : प्रखंड की बरागाड़िया पंचायत के पानीपाड़ा और पास के गांवों में सुवर्णरेखा के कारण मिट्टी कटाव से बचाने के लिए तटबंध का निर्माण होगा. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. गुरुवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से कहा कि पिछले 10 साल में नदी ने अपनी दिशा बदल दी है. सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी में समा गयी.

नदी की दूसरी ओर ओड़िशा सरकार ने बहाव से होने वाले कटाव रोकने के लिए तटों को बांध दिया है. इससे इस छोर पर दवाब बढ़ गया है. गांव के कई कुएं नदी में समा गये हैं. अगर तटबंध का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो पूरा गांव नदी में समा जायेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि यहां तीन मुख्य जगहों पर नदी की धार को कम करने के लिए लंबे स्टैंड बनाये जायेंगे. विधायक ने विभाग के कार्यपालक अभियंता से जल्द से जल्द डीपीआर बनाने को कहा,

ताकि इसी वित्तीय वर्ष में टेंडर की प्रक्रिया शुरू करायी जा सके. टीम में इइ अशोक दास, एइ केपी यादव, कनीय अभियंता रंजन प्रसाद सिन्हा, सुरेंद्र महतो आदि शामिल थे. मौके पर असित मिश्रा, चंदन पात्र, धराधर दूबे, मुखिया प्रतिनिधि धानु मुर्मू आदि उपस्थित थे.

प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर टीम ने स्थल का निरीक्षण किया
ग्रामीणों ने कहा बीते 10 वर्ष में कई एकड़ खेत नदी में समा गये
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विभाग को जल्द डीपीआर बनाने का दिया आदेश

Next Article

Exit mobile version