नागानल मंदिर में दो दिन का मकर मेला आज से

चाकुलिया : चाकुलिया नागानल मंदिर में 16 जनवरी से दो दिवसीय मकर मेला शुरू होगा. सुबह आठ बजे थाना प्रभारी नित्यानंद महतो बाबा मंदिर में चांदनी चढ़ाकर मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद हवन होगा तथा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दौरान मंदिर में अष्टम प्रहरी अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:01 AM

चाकुलिया : चाकुलिया नागानल मंदिर में 16 जनवरी से दो दिवसीय मकर मेला शुरू होगा. सुबह आठ बजे थाना प्रभारी नित्यानंद महतो बाबा मंदिर में चांदनी चढ़ाकर मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद हवन होगा तथा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दौरान मंदिर में अष्टम प्रहरी अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा,

जिसमें पश्चिम बंगाल की टीमें अखंड नाम संकीर्तन करेंगी. 17 जनवरी को पूजा होगी, जबकि शाम छह बजे से यूपी के बलिया के गायक कमलेश सिंह तथा राहुल सिंह बजरंगी की टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. दो दिवसीय मकर मेला के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. मकर मेले के लिए मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version