पिस्तौल से व्यवसायियों का सिर फोड़ा, हजारों की लूट

चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के केरूकोचा-दुधियाशोल मुख्य सड़क स्थित मुड़िया खाल के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे तीन बाइक सवार अपराधियों ने ओड़िशा के सारसकोना हाट जा रहे कई व्यापारियों से पिस्तौल की नोक पर हजारों रुपये लूट लिये. इस दौरान उन्होंने पिस्तौल की बट से मारकर एक व्यापारी फागूनाथ मुर्मू का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 5:45 AM

चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के केरूकोचा-दुधियाशोल मुख्य सड़क स्थित मुड़िया खाल के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे तीन बाइक सवार अपराधियों ने ओड़िशा के सारसकोना हाट जा रहे कई व्यापारियों से पिस्तौल की नोक पर हजारों रुपये लूट लिये. इस दौरान उन्होंने पिस्तौल की बट से मारकर एक व्यापारी फागूनाथ मुर्मू का सिर फोड़ दिया तथा मो अफजल से मारपीट की. घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी बाइक से केरूकोचा की ओर भाग निकले.

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने केरूकोचा निवासी फागूनाथ मुर्मू से 1800 रुपये और बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के चिंगड़ा गांव निवासी मो अफजल से 90 हजार रुपये की लूट की है. बहरागोड़ा के भंडारशोल निवासी एक अन्य व्यापारी से भी मोटी रकम लूटे जाने की सूचना है. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी विक्रम राम फागू मुर्मू के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस संबंध में दोनों व्यापारियों ने थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है.
फागूनाथ ने बताया कि वह चिंगड़ा निवासी मो अफजल के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर सारसकोना हाट जा रहा था. मुड़ियाखाल के पास पहले से खड़े तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने पर अपराधियों ने उसके सिर पर पिस्तौल की बट से वार कर जख्मी कर दिया और रुपये छीन लिये. रूपये की छिनतई कर ली. चिंगड़ा निवासी मो अफजल ने बताया कि वह अपने बाइक (जेएच 05 एजेड-2340) से फागू नाथ मुर्मू के साथ सारसकोना मवेशी खरीदने जा रहा था. मुड़ियाखाल के पास अपराधियों ने उनसे लूटपाट की. उसने बताया कि दो अपराधियों ने उसके दोनों कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी थी और उसकी पिटाई भी की. रुपये लेने के बाद उन दोनों को दुधियाशोल की ओर जाने को कहा और अपराधी बाइक पर बैठ कर केरूकोचा की ओर चले गये.
मो अफजल ने बताया कि तीनों अपराधी हिंदी भाषा में बात कर रहे थे. तीनों के पास पिस्तौल थी. एक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. दो अन्य ने टोपी पहन रखी थी और मास्क लगाये हुए थे. उसने बताया कि बहरागोड़ा के भंडारशोल गांव के एक व्यापारी से भी मोटी रकम की लूट की गयी है. उक्त व्यापारी से पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ किसी प्रकार की छिनतई नहीं हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी विक्रमा राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. किसी व्यापारी ने थाना में इसकी शिकायत नहीं की है.
बहरागोड़ा के चिंगड़ा गांव के मो अफजल से 90 हजार और केरूकोचा निवासी फागु मुर्मू से 1800 की लूट
सारसकोना हाट जा रहे थे व्यवसायी, मुड़ियाखाल के पास हुई लूट की घटना
व्यापारी फागूनाथ मुर्मू से जानकारी लेते थाना प्रभारी.

Next Article

Exit mobile version