सीमा थापा के परिजन हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचे

मुसाबनी : प्रशासन की पहल पर स्वयंसेवी संस्था शक्ति वाहिनी की मदद से सीमा थापा के परिजन हवाई जहाज से बुधवार को नयी दिल्ली पहुंच गये. सुबह सीमा लामा के भाई संजू थापा एवं दीदी सरिता गुरूंग को मुसाबनी नंबर एक से रांची हवाई अड्डा रवाना किया गया. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल, झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:06 AM

मुसाबनी : प्रशासन की पहल पर स्वयंसेवी संस्था शक्ति वाहिनी की मदद से सीमा थापा के परिजन हवाई जहाज से बुधवार को नयी दिल्ली पहुंच गये. सुबह सीमा लामा के भाई संजू थापा एवं दीदी सरिता गुरूंग को मुसाबनी नंबर एक से रांची हवाई अड्डा रवाना किया गया.

मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल, झामुमो नेता कान्हु सामंत, मुखिया प्रधान सोरेन, रवींद्र नाथ मार्डी उपस्थित थे. डीएसपी ने दोनों को रांची रवाना किया.
रांची में संस्था के लोगों ने दोनों को हवाई जहाज में बैठाया तथा दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों नयी दिल्ली पहुंचे. वहां झारखंड भवन में दोनों को पहुंचाया गया. बीडीओ संतोष गुप्ता ने कहा कि झारखंड भवन के सीइओ राखाल चंद्र बेसरा दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क कर सीमा थापा के अस्पताल में मौत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे. शव के पोस्टमार्टम के
बाद परिजनों को सीमा थापा की लाश सौंपा जायेगा. बीडीओ ने कहा प्रशासन मृतक सीमा थापा के परिजनों को हर संभव मदद करेगा.

Next Article

Exit mobile version