17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से गिरे दो युवक रातभर सड़क पर रहे बेहोश, गंभीर

डुमरिया : डुमरिया के आस्ती घाटी में रविवार की रात सामने से आ रहे वाहन की रोशनी के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया. घटना में डुमरिया के हाड़दा गांव निवासी दाखिन मांडी (26) और गोविंद मांर्डी (18) गंभीर रूप से घायल हो गये. रात में सड़क सुनसान होने के कारण किसी […]

डुमरिया : डुमरिया के आस्ती घाटी में रविवार की रात सामने से आ रहे वाहन की रोशनी के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया. घटना में डुमरिया के हाड़दा गांव निवासी दाखिन मांडी (26) और गोविंद मांर्डी (18) गंभीर रूप से घायल हो गये. रात में सड़क सुनसान होने के कारण किसी प्रकार की मदद नहीं मिली. दोनों रातभर ठंड में जख्मी हालत में सड़क किनारे घाटी में पड़े रहे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे. उन्होंने डायल 108 सेवा में फोन कर एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया. यहां डॉ श्याम सोरेन ने दोनों का इलाज किया. दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया.

डुमरिया के अास्ती घाटी में रविवार की रात हुई दुर्घटना
सिर व पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उठ नहीं पा रहे थे
सुबह ग्रामीणों की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी ने सीएचसी पहुंचाया
यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया
तरासपुर अपने संबंधी के घर से लौट रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक दाखिन मांडी और गोविंद मांडी श्राद्धकर्म का आमंत्रण के लिए बाइक (जेएच 05 बीएल 1982) से गुड़ाबांदा के तरासपुर अपने संबंधी के घर गये थे. वहां से रात में दोनों लौट रहे थे. आस्ती घाटी में उनकी बाइक पलट गयी. दोनों सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये. दाखिन मांडी के सिर में गंभीर चोट लगी है. वह कुछ बोल नहीं पा रहा है. वहीं गोविंद मांडी के हाथ और पैर टूट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें