जेइ को निगम में दोबारा लाने का प्रयास जारी
जानकारी के अनुसार घाटशिला के एक पदाधिकारी अब जेइ संतोष कुमार दास को दोबारा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. गालूडीह रंकिनी मंदिर के पास एनएच पर बनेगा अंडर पास, मिली स्वीकृति एनएचएआइ की टीम पहुंची, अंडर पास के लिए मंदिर के पास किया सर्वे […]
जानकारी के अनुसार घाटशिला के एक पदाधिकारी अब जेइ संतोष कुमार दास को दोबारा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
गालूडीह रंकिनी मंदिर के पास एनएच पर बनेगा अंडर पास, मिली स्वीकृति
एनएचएआइ की टीम पहुंची, अंडर पास के लिए मंदिर के पास किया सर्वे
टीम ने कहा पुल बन सकता है, अंडर पास के लिए जगह कम होगी, ग्रामीण अंडर पास की कर रहे मांग
गालूडीह : गालूडीह प्राचीन रंकिनी मंदिर के पास फोरलेन पर अंडर पास की स्वीकृति नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने दे दी है. प्राचीन रंकिनी मंदिर के पास अंडर पास की मांग काफी दिनों से झामुमो और ग्रामीण कर रहे थे. कई बार प्रदर्शन भी किया गया. एनएचएअ़ाइ के पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया. विधायक कुणाल षाड़ंगी और पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने एनएचएआइ के जमशेदपुर और रांची स्थित कार्यालय में मांग रखी थी.
सर्वे टीम पहुंची, अंडर पास के लिए की जांच : मंगलवार को एनएचएआइ की एक सर्वे टीम गालूडीह रंकिनी मंदिर के पास पहुंची. अंडर पास के लिए मापी कर जांच की. टीम के पहुंचते ही उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण जमा हो गये. टीम ने सर्वे करने के बाद कहा अंडर पास के लिए जगह कम होगी. सीढ़ी बनाकर फोरलेन पार होने का रास्ता बन सकता है. पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण पांच फीट का अंडर पास देने की मांग कर रहे थे. एनएचएआइ की टीम ने कहा कि मापी और सर्वे के बाद जैसा बेहतर होगा काम किया जायेगा.