जमीन बंदोबस्ती के लिए ढाई हजार रुपये घूस लेते धराया

बहरागोड़ा : भू-बंदोबस्त कर्मी है आरोपी शंकर राम बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित भू-बंदोबस्त सह अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी शंकर राम को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को 2500 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारी को पूछताछ के बाद एसीबी की टीम जमशेदपुर ले गयी. 27 जनवरी को बहरागोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:15 AM

बहरागोड़ा : भू-बंदोबस्त कर्मी है आरोपी शंकर राम

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित भू-बंदोबस्त सह अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी शंकर राम को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को 2500 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारी को पूछताछ के बाद एसीबी की टीम जमशेदपुर ले गयी. 27 जनवरी को बहरागोड़ा की मुटूरखाम पंचायत के सियालबिंदा गांव निवासी संजय बेरा ने सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि भू- बंदोबस्त कराने के बदले अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मचारी शंकर राम 2500 रुपये घूस मांग रहा है. शिकायत के बाद डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में मामले की जांच की गयी.
इसमें एक व्यक्ति को शिकायतकर्ता के साथ लगाया गया और राजस्व कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की सत्यता की जांच की गयी. इसके बाद तय हुआ कि 30 जनवरी को शिकायतकर्ता संजय बेरा घूस की राशि लेकर राजस्व कर्मी के पास जायेगा. प्लान के मुताबिक तय समय पर शिकायतकर्ता मंगलवार को घूस देने पहुंचा. उसने राजस्व कर्मचारी से बातचीत की और जैसे ही 2500 रुपये कर्मचारी के हाथ में दिया, तत्काल वहां डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में लगी टीम ने उसे धर दबोचा. उसके पास से नोट भी बरामद कर लिया गया, जिसके बाद उसके हाथ का केमिकल टेस्ट कराया गया.
मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी ने बताया कि रुपयों के साथ गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय में शंकर राम से लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गयी और भूमि की बंदोबस्ती संबंधी कागजात की जांच की गयी. मौके पर सीओ अभय कुमार झा भी उपस्थित थे. इस मसले पर शंकर राम से पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन वह रूमाल से अपना मुंह छिपाकर एसीबी की टीम के साथ चला गया. शंकर राम को सोनारी (जमशेदपुर) स्थित एसीबी थाना ले जाया गया, जहां से उसे जेल भेजा जायेगा.
सियालबिंदा गांव के संजय बेरा से मांगी थी घूस
पहले ही वसूल चुका था सात हजार रुपये
संजय बेरा के मुताबिक उसके तथा गांव के कई लोगों के नाम पर भूमि की बंदोबस्ती वर्ष 2016 से पेंडिंग थी. भूमि की बंदोबस्ती के लिए शंकर राम घूस की मांग कर रहा था. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व शंकर राम को सात हजार रुपये घूस के रूप में दे चुके हैं, जिसके बावजूद वह और रुपयों की मांग कर रहा था. जिसके बाद उसकी शिकायत की गयी.
पहले पकड़े जा चुके हैं दो मुखिया: विदित हो कि पिछले वर्ष फरवरी में एसीबी की टीम ने पाटपुर के मुखिया दीनबंधु खाटुआ तथा सितंबर में बनकांटा के मुखिया चैतन्य सिंह मुंडा को भी घूस के रुपये देते धर दबोचा था.
सियालबिंदा के संजय बेरा की जमीन की बंदोबस्ती वर्ष 2016 से पेंडिंग थी. राजस्व कर्मचारी शंकर राम को भूमि की बंदोबस्ती के एवज में 2500 रूपये घूस लेते पकड़ा गया है.
अमर कुमार पांडेय, डीएसपी, एसीबी.

Next Article

Exit mobile version