बीए इंजीनियरिंग: प्रबंधन का फैसला सही छात्र जुर्माना देकर हॉस्टल छोड़ें : चेयरमैन

हॉस्टल से निकाले गये तीनों छात्र मिले चेयरमैन से, रखी अपनी बात जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की होगी जांच छात्र पढ़ाई के साथ अनुशासन पर ध्यान दें गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया स्थित बीए इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ एसके सिंह बुधवार को गेट-टु-गेदर में शामिल होने कॉलेज पहुंचे. कॉलेज में अनुशासनहीनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 4:08 AM

हॉस्टल से निकाले गये तीनों छात्र मिले चेयरमैन से, रखी अपनी बात

जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की होगी जांच
छात्र पढ़ाई के साथ अनुशासन पर ध्यान दें
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया स्थित बीए इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ एसके सिंह बुधवार को गेट-टु-गेदर में शामिल होने कॉलेज पहुंचे. कॉलेज में अनुशासनहीनता के आरोप में हॉस्टल से निकाले गये छात्र कुणाल कुमार सिंह, सागर कुमार और रितेश पंडित अपने साथियों के साथ चेयरमैन से मिलने पहुंचे. छात्रों ने अपनी बातें रखी. तीनों छात्रों पर कॉलेज प्रबंधन ने जुर्माना भी लगाया है. छात्रों ने अब तक हॉस्टल नहीं छोड़ा है. वहीं जुर्माना राशि का भुगतान भी नहीं किया है. चेयरमैन ने छात्रों से कहा जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करायी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इसपर आगे निर्णय लिया गया. कॉलेज प्रबंधन ने जो कदम उठाया है वह जायज है. कॉलेज में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हॉस्टल छोड़ दें और फाइन जमा करायें. छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान देने और अनुशासन को कायम रखने की हिदायत दी.
छात्रों के निलंबन वापस ले प्रबंधन : एबीवीपी: एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों के निलंबन के मुद्दे पर बुधवार को कॉलेज प्रबंधन से मिला. कॉलेज के छात्रों का निलंबन वापस लेने की मांग की. संगठन के सदस्यों ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता जरूरत पड़ने पर केयू के कुलपति, मुख्यमंत्री और राज्यपाल से शिकायत करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में अखिल कुमार, शैलेंद्र गागाराई आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version