घाटशिला : बीते 29 जनवरी की रात में घाटशिला के ऊपर पावड़ा से गिरफ्तार कोकपाड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक भगत हांसदा की गिरफ्तारी पर रांची हाइकोर्ट से स्टे लगा दिया है. इसके बाद उक्त शिक्षक को बुधवार को छोड़ दिया गया. शिक्षक पर चिटफंड किंग जादूगोड़ा निवासी कमल सिंह के साथ मिलकर दो लाख रुपये गबन का आरोप है. लालडीह-धर्मबहाल की शिक्षिका साधना पाल ने भगत हांसदा समेत चार के खिलाफ दो लाख रुपये गबन का प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसके बाद 29 जनवरी की रात भगत हांसदा की गिरफ्तारी हुई थी. दूसरे दिन पुलिस जेल भेजने की तैयारी में थी. उनका बीपी (ब्लड प्रेशर) हाई होने के कारण एमजीएम में भेजा गया. दूसरी तरफ पुलिस को कोर्ट से जानकारी मिली कि भगत हांसदा की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट ने स्टे लगाया है. इस कारण उसे छोड़ने का निर्देश मिला.