फोरलेन अंडर पास रोड से अतिक्रमण हटायें
गालूडीह पुलिस ने फुटपाथी दुकानदारों को दिया अल्टीमेटमप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
गालूडीह पुलिस ने फुटपाथी दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम
गालूडीह
दुकानदारों ने जनप्रतिनिधियों से लगायी दुकान बचाने की गुहार
गालूडीह : गालूडीह बस स्टैंड के पास फोरलेन के लिए बने अंडर पास से अतिक्रमण हटाने का आदेश बुधवार को पुलिस ने दिया. गालूडीह थाना के सअनि आरपी यादव दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने अंडर पास के नीचे फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को आदेश दिया कि जल्द अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई होगी.
फोरलेन का काम करने वाली दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी के पदाधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की. कहा गया है कि अतिक्रमण के कारण और अंडर पास के समीप यात्री वाहनों के खड़े होने से आये दिन जाम लग रहा है. वहीं दुर्घटनाएं हो रही हैं. फुटपाथी दुकानदारों ने पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगायी कि हम लोग कहां जायेंगे. अंडर पास के नीचे फुटपाथ पर दुकान कर लगा कर गरीब तबके के लोग रोजगार करते हैं. उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने कहा कि आज दुकान लगा लें. कल से कहीं स्थायी रूप से डेली मार्केट की व्यवस्था करायी जायेगी. या फोरलेन बनने तक अंडर पास के नीचे फुटपाथ पर दुकान लगाने देने की मांग प्रशासन से की जायेगी.