ऊपरबांधा जंगल में लगी आग, 30 परिवार बस्ती छोड़ भागे सड़क पर

मुसाबनी. बुधवार की दोपहर आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची आग की लपटें व तेज हवा देख बस्ती के ग्रामीण डर गये थे आग बुझने के बाद वापस सामान के साथ घरों में घुसे लोग मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के ऊपरबांधा जंगल में बुधवार की दोपहर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. जंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 5:01 AM

मुसाबनी. बुधवार की दोपहर आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची

आग की लपटें व तेज हवा देख बस्ती के ग्रामीण डर गये थे
आग बुझने के बाद वापस सामान के साथ घरों में घुसे लोग
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के ऊपरबांधा जंगल में बुधवार की दोपहर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. जंगल से सटे बस्ती के 30 गरीब परिवारों ने आग की लपटें देख घरों से बोरिया-बिस्तर समेट सड़क पर आ गये. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अपने-अपने घरों में गये. हालांकि आग से जंगल में कई पेड़-पौधे झुलस गये.
ग्रामीण भी चापाकल से आग बुझाते रहे
ग्राम प्रधान किसन मुर्मू की सूचना पर विधायक लक्ष्मण टुडू, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी सुरेश लिंडा पहुंचे. शाम तक जंगल से धुआं निकल रहा था. आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने चापाकल से पानी लाकर प्रयास किया.
बहरागोड़ा, गोलमुरी और एचसीएल से पहुंची दमकल गाड़ी
आग पर काबू पाने के लिए घाटशिला, बहरागोड़ा, गोलमुरी और एचसीएल से पांच दमकल की गाड़ी पहुंची थी. मौके पर भाजपा नेता सौरभ चक्रवर्ती, भरत भकत, सुरेश माहली, कैलाश मेहता, विनय भकत, झामुमो नेता गौरांग माहली, गणेश टुडू आदि भी मौके पर पहुंचे थे.
विधायक समेत जन प्रतिनिधियों ने किया सहयोग
विधायक लक्ष्मण टुडू समेत विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधियों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किये. विधायक ने कहा प्रशासन और ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. इससे कई घर जलने से बज गये. शाम में फिर धुआं उठने पर मुखिया सुकुरमनी हेंब्रम ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
दमकल की पांच गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया
बीमार सरस्वती को खटिया समेत घर से बाहर निकाला
ग्रामीणों ने बीमार सरस्वती प्रजापति को खटिया समेत घर से बाहर निकाला. बस्ती के गौरी नाथ, कृष्णा मांझी, सुनील सबर, टुनू सबर, गोदा सबर, गोल्टू सबर, घासीराम सिंह, मनोज सबर, रघुवर प्रजापति समेत कई ग्रामीण अपने घरों के कपड़े, बर्त्तन, कंबल, कागजात आदि सामान और बच्चों को लेकर सड़क किनारे जमा हो गये थे. ग्राम प्रधान किसुन मुर्मू ने कहा कि अधिकांश परिवार मजदूर तबके के हैं. अधिकांश लोगों के घर फूस के हैं.

Next Article

Exit mobile version