पुलिया से टकरायी बाइक, दो महिलाओं समेत तीन जख्मी
डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के चाकड़ी में पुलिया से एक अनियंत्रित बाइक टकरा गयी, जिससे ओड़िशा के भादुआ निवासी दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों को जीप से सीएससी लाया गया. यहां कल्याण महतो ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के एमजीएम रेफर कर दिया. […]
डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के चाकड़ी में पुलिया से एक अनियंत्रित बाइक टकरा गयी, जिससे ओड़िशा के भादुआ निवासी दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों को जीप से सीएससी लाया गया. यहां कल्याण महतो ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के एमजीएम रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार शंकर दयाल सोरेन अपनी बाइक से बाले बास्के और जावना सोरेन दो महिलाओं को लेकर घाटशिला के दामपाड़ा जा रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में टकरा गयी और तीनों गिर गये. शंकर सोरेन और जावन सोरेन के सिर में गंभीर चोट आयी है और वहीं बाले बास्के को भी गंभीर चोट है. सूचना पाकर पुलिस सीएचसी पहुंची और रिपोर्ट दर्ज की.