असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकारी सुविधा दिलाने की मांग
मुसाबनी : भारतीय मजदूर संगठन (बीएमएस) के जिला संयोजक कृष्णा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कोल्हान के सहायक श्रमायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसमें असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को सरकारी दर पर मजदूरी भुगतान समेत तमाम सरकारी सुविधा दिलाने की मांग की. बीएमएस ने पथ निर्माण, भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों […]
मुसाबनी : भारतीय मजदूर संगठन (बीएमएस) के जिला संयोजक कृष्णा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कोल्हान के सहायक श्रमायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसमें असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को सरकारी दर पर मजदूरी भुगतान समेत तमाम सरकारी सुविधा दिलाने की मांग की. बीएमएस ने पथ निर्माण, भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी भुगतान बैंक के माध्यम से कराने, उन्हें पे स्लिप देने की व्यवस्था करने व कारखानों में कार्यरत असंगठित मजदूरों को ओवर टाइम का भुगतान करने की मांग की है.
कृष्णा सिंह ने पूर्वी सिंह के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं को मानदेय, पोषाहार का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन हो सके. प्रतिनिधिमंडल में मनोज सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.