निर्माण के साल भर में ही दरकी 4.5 लाख की जल मीनार
घाटशिला के ऊपरडांगा में पेयजल संकट साढ़े चार लाख की लागत से बनी योजना की खुली पोल, ग्रामीण झेल रहे जल संकट गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत के उपरडांगा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जल मीनार दरक गयी है. इससे गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पीएचइडी द्वारा सोलर चालित लघु […]
घाटशिला के ऊपरडांगा में पेयजल संकट
साढ़े चार लाख की लागत से बनी योजना की खुली पोल, ग्रामीण झेल रहे जल संकट
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत के उपरडांगा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जल मीनार दरक गयी है. इससे गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पीएचइडी द्वारा सोलर चालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत करीब साढ़े चार लाख की लागत से 2016-17 में चार हजार लीटर क्षमता वाली मीनार बनायी गयी थी. साथ में डीप बोरिंग भी की गयी है. मीनार के चारों ओर कई नल भी लगाये गये. निर्माण कार्य पूरा कर ठेकेदार चलते बने, जबकि कुछ दिन बाद ही जल मीनार दरक गयी.
इससे पानी टपकने लगा. ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार द्वारा मरम्मत करायी गयी, लेकिन फिर सप्ताह भर पूर्व मीनार दरक गयी है. पानी टपक रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जल मीनार में पानी भरने के बाद पानी टपकते रहने से पानी समाप्त हो जाता है. इसके कारण पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी आ रही है. जल्द मीनार दुरुस्त नहीं हुई, तो उपरडांगा की एक बड़ी आबादी के समक्ष जल संकट उत्पन्न हो जायेगा. महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने कहा इसकी शिकायत जल एवं स्वच्छता विभाग से की गयी है.