घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में कार्यरत कैजुअल लेबर को कंपनी के सुपरवाइजर ने मंगलवार की सुबह ड्यूटी कर निकलते समय फूलपाल निवासी सुरेश हेंब्रम को चार किलो तांबा के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. सुरेश चोरी का तांबा अपनी कमर में खोंस कर रखा था.
इस संबंध में सुरक्षा कर्मी अजरुन हेंब्रम के बयान पर सुरेश हेंब्रम के खिलाफ घाटशिला थाना में कांड संख्या 40/2014, दिनांक छह मई 14, भादवि की धारा 379, 449 के तहत मामला दर्ज किया है.
दर्ज प्राथमिकी में अजरुन ने बताया है कि मेन गेट पर सुपरवाइजर कारखाना से ड्यूटी कर निकलने वाले कर्मचारियों की नियमित जांच कर रहा था. इसी दौरान सुरेश हेंब्रम कमर में चार किलो तांबा लेकर बाहर निकल रहा था. जांच के दौरान उसकी कमर से चार किलो तांबा बरामद किया गया. उसने बताया कि उसकी बी शिफ्ट ड्यूटी रात नौ बजे से सुबह पांच बजे थी. नियमित जांच के दौरान एक मजदूर को तांबा चोरी कर ले जाने के दौरान पकड़ा गया. सुरेश ने बताया कि वे दो साल से कंपनी में केजुअल लेबर के रूप में काम कर रहा था. पहली बार तांबा चोरी कर ले जा रहा था. पकड़ा गया.
कंपनी में दूसरी घटना
विदित हो कि इससे पूर्व भी सुरक्षा कर्मियों ने कार में रखे 40 किलो तांबा जब्त किया था. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पायी है. कार का चालक अभी भी फरार है.