समारोह पूर्वक मनेगा सुनील-प्रभाकर महतो का शहादत दिवस

शहीद सुनील-प्रभाकर स्मारक समिति की बैठक में लिया गया निर्णय गालूडीह : गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट परिसर में गुरुवार को महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह की अध्यक्षता में वीर शहीद सुनील महतो-प्रभाकर महतो स्मारक समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों नेताओं का 11वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:03 AM

शहीद सुनील-प्रभाकर स्मारक समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

गालूडीह : गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट परिसर में गुरुवार को महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह की अध्यक्षता में वीर शहीद सुनील महतो-प्रभाकर महतो स्मारक समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों नेताओं का 11वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि चार मार्च को सुबह दस बजे गालूडीह चौक पर शहीद सुनील महतो-प्रभाकर महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जायेगी, जिसके बाद 10.30 बजे खड़ियाडीह में शहीद प्रभाकर महतो के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा. 11 बजे शहीद स्थल बाघुड़िया में श्रद्धांजलि सभा होगी एवं शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जायेगी.
दोपहर में बाघुड़िया स्कूल मैदान में पुरुषों एवं महिलाओं और बच्चों के लिए तीरंदाजी समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. शाम में समारोह आयोजित समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह में सांसद, विधायक समेत विभिन्न दलों के नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा.
समारोह में झामुमो के जिला और प्रखंड कमेटी के नेता उपस्थित रहेंगे. बैठक में उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया मंगल सिंह, सुभाष सिंह, झामुमो नेता जगदीश भकत, रतन महतो, सुनाराम सोरेन, निर्मल चक्रवर्ती,बबलू हुसैन, सपन पाल, नीलकांत महतो, काला सरकार, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version