17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नरबलि!

बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलूडीह गांव के रहने वाले राजेश उर्फ राजू मोदक (25) की शुक्रवार सुबह टांगी मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया […]

बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलूडीह गांव के रहने वाले राजेश उर्फ राजू मोदक (25) की शुक्रवार सुबह टांगी मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस हत्या के कारणों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. खबर पाकर सिंदरी इंस्पेक्टर दीप नारायण, प्रभारी थानेदार जुगनू पूर्ति, विद सोरेन, मो आलम, बेलेश तिर्की समेत पुलिस जवान गुलूडीह पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
रोज जंगल में शिव की आराधना करता था राजेश: मंटू मोदक का पुत्र राजू मूलत: लोयाबाद का रहने वाला था. वह शुरू से ही अपने मामा गुलूडीह निवासी रंजीत मोदक के घर में रहता था. पुलिस के अनुसार टुंडी के किसी गांव की कथित नागमाता से वह तीन साल तक प्रभावित था.
इसलिए जंगल में जाकर रोज एक-दो घंटे पूजा करता था. शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे घर से करीब एक किमी दूर प्रतिदिन की तरह जंगल में पूजा करने गया था. परिजनों का कहना है कि इसी दौरान किसी ने टांगी मार कर उसकी हत्या कर दी. जब वह पूजा कर काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन में जुट गये. पूजास्थल पर उसका शव मिला. मृतक के गले, छाती व पैर में गहरा जख्म है. मां पुतुल देवी, पिता मंटू मोदक, भाई विक्की मोदक बार-बार बेहोश हो रहे थे.
शव उठाने का परिजनों ने किया विरोध
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का परिजनों ने विरोध किया. परिजनों का कहना था कि हत्यारे को खोजकर पुलिस अविलंब गिरफ्तार करें. खोजी कुत्ता लाने की मांग भी कर रहे थे. काफी समझाने-बुझाने पर छह घंटे बाद पुलिस शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सिंदरी इंस्पेक्टर दीप नारायण का कहना है, साजिश के तहत राजेश की हत्या की गयी है. बहुत जल्द इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा. प्रथम दृष्टया इसे नरबलि से जोड़ा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें