300 लीटर शराब जमीन पर फेंकी, महुआ चुलाई केंद्र तोड़ा
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के तेतुलडांगा गांव से सटे जंगल में सोमवार की दोपहर पुलिस ने मिनी शराब फैक्टरी को ध्वस्त किया. एक घर के अंदर चार ड्रम में जावा फूला कर रखा गया था. इसे पुलिस नष्ट कर दिया. घाटशिला के सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. […]
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के तेतुलडांगा गांव से सटे जंगल में सोमवार की दोपहर पुलिस ने मिनी शराब फैक्टरी को ध्वस्त किया. एक घर के अंदर चार ड्रम में जावा फूला कर रखा गया था. इसे पुलिस नष्ट कर दिया. घाटशिला के सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. छापेमारी में गालूडीह थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, एएसआइ रहीम खान शामिल थे. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है.
तेतुलडांगा गांव से सटे जंगल में रवि सिंह ने महुआ चुआई केंद्र खोल रखा था. पुलिस ने 300 लीटर महुआ शराब को बहा कर नष्ट कर दिया. पुलिस ने धाबा बोला तो उस वक्त शराब बनायी जा रही थी. भट्ठी में आग लगी थी. हंडी में जावा फूल रहा था और पाइप से शराब निकाला जा रहा था. पुलिस की धमक से लोग भाग निकले.
पुलिस ने भट्ठी, हंडी, गैलेन, पाइप को तोड़ दिया. जावा फेंक दिया और शराब बहा दी. चुलाई केंद्र के पास एक घर में चार ड्रम में फूला हुआ जावा रखा था, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.
बाघुड़िया पंचायत के तेतुलडांगा में सीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई