डॉ अजय के सामने कांग्रेसियों का हंगामा, ऑफिस में जड़ िदया ताला

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार वरिष्ठ कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समक्ष जमकर बवाल किया. वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. कार्यालय से बोर्ड और पार्टी का झंडा हटा दिया. वरिष्ठ कांग्रेसियों का आरोप है कि गुप्त तरीके से कांग्रेस प्रखंड का चुनाव कराया गया. सभी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:16 AM

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार वरिष्ठ कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समक्ष जमकर बवाल किया. वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. कार्यालय से बोर्ड और पार्टी का झंडा हटा दिया. वरिष्ठ कांग्रेसियों का आरोप है कि गुप्त तरीके से कांग्रेस प्रखंड का चुनाव कराया गया.

सभी डॉ अजय की कार्य प्रणाली से नाराज थे. उनका कहना था कि पुरानी कमेटी भंग किये बिना गुप्त तरीके से प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव
कराना गलत है. वे लोग रात में बैठक कर निर्णय लेंगे कि पार्टी में रहना है या इस्तीफा देना है.
सुलह की बात पर ऑफिस से बाहर निकल गये डॉ अजय
प्रखंड अध्यक्ष अभय महंती, अनिल मिश्रा, पतित पावन बेरा, रामाकांत शुक्ला, तरुण राय, मो मुश्ताक, श्याम पद दे, भुवन पातर,
शक्ति प्रमाणिक, महेंद्र पातर, सलाउद्दीन अंसारी, मिनी बेरा समेत अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि इस मुद्दे पर बैठकर सुलह किया जाये. डॉ अजय ने कहा कि धर्मशाला में बैठक है.
बैठक के बाद कुछ प्रतिनिधि उनसे मिले. इस मुद्दे पर बात की जायेगी. यह कहते हुए वे पार्टी कार्यालय से निकल कर अग्रसेन भवन चले गये.
आरोप : गुप्त तरीके से हुआ है कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव
डॉ अजय की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
नाराज वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि डॉ अजय कुमार के हिटलरशाही को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. कार्यालय पार्टी का नहीं है. यह कार्यालय समाजसेवी श्यामल खां का है. श्री खां ने अभय महंती को ऑफिस बनाने के लिए चाबी दी थी. सभी वरिष्ठ कांग्रेसी उक्त भवन का चाबी श्यामल खां को ही सौंपेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के रवैये से सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नाराज हैं. रात में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी बैठक कर फैसला लेंगे कि वे पार्टी में रहेंगे या इस्तीफा देंगे.
– अभय महंती, प्रखंड अध्यक्ष, चाकुलिया
चाकुलिया : कुछ दिनों से दो गुटों में बंटी है कांग्रेस
ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से कांग्रेस दो गुटों में बंटा है. वरिष्ठ कांग्रेसी और नये मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष समीर दास के नेतृत्व में युवा अलग-अलग पार्टी का कार्य कर रहे थे. मंगलवार को डॉ अजय कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष समीर दास यहां आकर बैठे. इनको कार्यालय का चाबी क्यों नहीं दी जाती है. जिलाध्यक्ष विजय खान ने समीर दास को प्रखंड अध्यक्ष बनाया है. इनका सभी सम्मान करें. इसपर वरिष्ठ कांग्रेसी नाराज हो गये. डॉ अजय कुमार के समक्ष बवाल करने लगे.

Next Article

Exit mobile version