रेल लाइन पर मिला दिलीप बिल्डकॉन के कर्मचारी का शव

घाटशिला. मऊभंडार के कुतलूडीह रेलवे लाइन पर बुधवार को दिलीप बिल्डकॉन के मशीन हेल्पर नेपाल यादव (40) का शव बरामद किया गया. वह उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित बेयासी गांव का रहने वाला था. मऊभंडार पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. शव का अंत्यपरीक्षण सर्जन डॉ अशरफ बदर ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 5:05 AM
घाटशिला. मऊभंडार के कुतलूडीह रेलवे लाइन पर बुधवार को दिलीप बिल्डकॉन के मशीन हेल्पर नेपाल यादव (40) का शव बरामद किया गया.
वह उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित बेयासी गांव का रहने वाला था. मऊभंडार पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. शव का अंत्यपरीक्षण सर्जन डॉ अशरफ बदर ने किया. डॉ बदर ने बताया कि 27 फरवरी की रात नेपाल यादव की मौत की बात कही जा रही है.
ऐसे में शव इतनी जल्दी सड़ कैसे गया. इससे मामला संदिग्ध लगता है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हो सकेगा कि नेपाल यादव की ट्रेन से कटने से मौत हुई या उसकी हत्या कर रेल ट्रैक पर फेंका गया.

Next Article

Exit mobile version