profilePicture

नाली के ऊपर नाली की ढलाई का विरोध

प्रखंड अध्यक्ष पहुंचे, विरोध कर रहे लोगों को समझायाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 2:57 AM

प्रखंड अध्यक्ष पहुंचे, विरोध कर रहे लोगों को समझाया

घाटशिला : घाटशिला में फूलडुंगरी से गोपालपुर रेलवे फाटक तक बन रही सड़क और ड्रेन की ढलाई में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. मुख्य सड़क किनारे घाटशिला कॉलेज के पास पूर्व से बनी नाली के उपर नाली की ढलाई होता देख स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. इसका नेतृत्व झामुमो समर्थक विकास मजूमदार कर रहे थे. उन्होंने कॉलेज के पास पुरानी नाली के ऊपर ढलाई होते देखा. उन्होंने नाली निर्माण का कार्य देख रहे व्यक्ति से कहा कि यह गुणवत्ता पूर्ण काम हो रहा है.
अगर नाली के उपर ही ढलाई होगी तो बरसात में नाली का पानी सड़क पर बहेगा. वहीं रविंद्रपुरम जाने वाली सड़क के किनारे ड्रेन की ढलाई पर विरोध जताया गया. ग्रामीणों ने सड़क पर पुलिया की तरह ढलाई करने की मांग की. वहीं झामुमो समर्थक ने सड़क के किनारे रेडियम लगाने की मांग की. झामुमो समर्थक के आक्रोशित होने की सूचना प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू को मिली. वे वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया. ठेका कंपनी किरण कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी को सुझाव दिया कि बेहतर ढंग से सड़क और नाली का निर्माण किया जाये.
बवाल के कारण ढलाई के लिए लगाये गये पटरों को कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हटा लिया गया. इस मामले में सहायक अभियंता दिलीप सिंह ने कहा कि फुलडुंगरी से गोपालपुर तक बन रही सड़क में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. संवेदक को बेहतर कार्य करने का सुझाव दिया गया है. बेहतर कार्य कराने में विभाग भी जुटा है.

Next Article

Exit mobile version