बैंकों के एटीएम पर नजर रखें थाना प्रभारी घाटशिला

घाटशिला : मऊभंडार स्थित कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें अपराध पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई. एसडीपीओ ने कहा सामने रामनवमी का त्योहार है. पूर्व से चार्जशीट अपराधियों पर 107 का मामला दर्ज कर कोर्ट से नोटिस तामिला कराया जाये. रामनवमी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 2:58 AM

घाटशिला : मऊभंडार स्थित कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें अपराध पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई. एसडीपीओ ने कहा सामने रामनवमी का त्योहार है. पूर्व से चार्जशीट अपराधियों पर 107 का मामला दर्ज कर कोर्ट से नोटिस तामिला कराया जाये.

रामनवमी को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक करें. वहीं अनुमंडल के बैंकों की एटीएम पर नजर रखें. आइसीआइसीआइ एटीएम से 25 लाख 33 हजार 300 रुपये चोरी जैसी घटना दोबारा न हो. अगर किसी मामले की जानकारी मिलती है तो उसपर नजर रखें. विभिन्न थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों का जल्द निष्पादन का आदेश दिया.

एसडीपीओ ने अपराध पर अंकुश के लिए की समीक्षा बैठक
रामनवमी को लेकर चार्जशीटेड अपराधियों को कोर्ट से नोटिस तामिला करायें
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का आदेश
एसडीपीओ ने घाटशिला अनुमंडल में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. कोई अवैध शराब बिक्री करता है तो सख्त कार्रवाई की जाये. वहीं देशी शराब की चुलाई पर प्रतिबंध लगाया जाये. देशी शराब की भट्ठियों को तोड़ा जाये. देशी शराब भट्ठी तोड़ने का अभी अभियान चल रहा है. बैठक में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, उत्तम कुमार तिवारी, शिव बिहारी तिवारी, सुधांशु कुमार, नित्यानंद महतो, विक्रमा राम, संजय कुमार सिंह समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version