बहरागोड़ा से पिकअप वैन अगवा करने का सनहा दर्ज
बहरागोड़ा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के बालीजुड़ी निवासी शंकर पात्रो का पिकअप वैन संख्या जेएच 05 एयू/6212 को अज्ञात लोगों ने अगवा कर दिया है. श्री पात्रो ने इसकी सूचना थाना को दी है. श्री पात्रो के बयान पर थाना में सनहा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शंकर पात्रो ने बताया […]
बहरागोड़ा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के बालीजुड़ी निवासी शंकर पात्रो का पिकअप वैन संख्या जेएच 05 एयू/6212 को अज्ञात लोगों ने अगवा कर दिया है. श्री पात्रो ने इसकी सूचना थाना को दी है. श्री पात्रो के बयान पर थाना में सनहा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शंकर पात्रो ने बताया कि मो साहेब और नन्ही बेगम ने उनसे दो हजार रुपये अग्रिम देकर पीक अप वैन भाड़े में लिया है.
नन्ही बेगम एनएच 33 के किनारे शक्ति पदो के घर में भाड़े में रहती है. पीक अप वैन का चालक पाटपुर निवासी विपुल दास और खलासी गणोश मुमरू है. 6 मई 14 की दोपहर में चालक और खलासी पीक अप वैन को लेकर ओर मांझी की ओर गये थे. इसकी सूचना है, परंतु इसके बाद से वाहन और वाहन के चालक और खलासी कहां हैं, की जानकारी उनके पास नहीं है. दोनों का मोबाइल भी स्वीच ऑफ है.