जमशेदपुर:भूअर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने इचागढ़ विधायक साधु चरण महतो को बुधवार को अस्पताल में गिरफ्तार कर लिया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद विधायक को टीएमेएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इधर विधायक ने अपनी गिरफ्तारी से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, पुलिस अस्पताल आयी है, लेकिन मुझे गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दिया गया है.
उन्होंने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा, मैं इस समय अपना इलाज करा रहा हूं. मेरे सीने में दर्द है, शुगर बढ़ा हुआ है. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. मारपीट के आरोप पर उन्होंने कहा, भूअर्जन पदाधिकारी ने उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाया है. मैं कार्ट की शरण में जाऊंगा और मामले की जांच की मांग करूंगा.
उन्होंने कहा, मैं भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को कभी नहीं छोडूंगा, चाहे इसके लिए मुझे जेल क्या फांसी भी हो जाए तो मंजूर. मालूम हो साधुचरण महतो पर भू अर्जन पदाधिकारी दीपू सिंह के साथ मार-पीट करने और फोन पर धमकी देने का आरोप है.