घाटशिला में दो दिवसीय रंकिणी महोत्सव का उदघाटन
घाटशिला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि 2018 के अंत तक राज्य से उग्रवाद का सफाया हो जाएगा और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वह घाटशिला के मऊभंडार मैदान में आयोजित दो दिवसीय रंकिणी महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सीआरपीएफ व पुलिस ने जान की बाजी लगाकर झारखंड से उग्रवाद को खत्म करने का काम किया है. 2018 तक राज्य से उग्रवाद खत्म करने की योजना पर सरकार काम कर रही है.’ उन्होंने घाटशिला की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘यहां जनता की जागरुकता से ही इस क्षेत्र में उग्रवाद खत्म हुआ. क्षेत्र की जनता ने उग्रवाद पर ब्रेक लगायी.’ उन्होंने शांति और स्थिरता को विकास के लिए जरूरी बताया. उन्होंने कहा, ‘झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है.