झाटीझरना में पाता नाच प्रतियोगिता, उमड़े ग्रामीण
Advertisement
आदिवासी अपनी परंपरा-संस्कृति को बचायें : रामदास
झाटीझरना में पाता नाच प्रतियोगिता, उमड़े ग्रामीण गालूडीह : घाटश्लिा प्रखंड की बीहड़ झाटीझरना पंचायत के भोमराडीह हाट मैदान में सोमवार को आदिवासी विकास क्लब की अोर से पाता नाच प्रतियोगिता समेत विभिन्न आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि […]
गालूडीह : घाटश्लिा प्रखंड की बीहड़ झाटीझरना पंचायत के भोमराडीह हाट मैदान में सोमवार को आदिवासी विकास क्लब की अोर से पाता नाच प्रतियोगिता समेत विभिन्न आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि आदिवासी अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाये रखे. प्रलोभन देने वालों से सचेत रहें. आप अपनी संस्कृति को छोड़ेंगे, तो अपनी मिट्टी से बेदखल हो जायेंगे.
मौके पर श्री सोरेन ने मांदर और धमसा बजा कर पाता नृत्य दल में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाया. मौके पाता नाच प्रतियोगिता हुई, जिसमें हाली सागेन क्लब जामिरा के सचिव बाली राम मुर्मू, मानियाडी पाता एनेज दल के सचिव घानी राम मुर्मू, न्यू ब्यॉज क्लब काडरू के सचिव लंबोदर हेंब्रम, जेबीएल रूसिका माडवा सुरवाद के सचिव शंभु बास्के के नेतृत्व में झारखंड और बंगाल के पाता नृत्य टीम ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में झामुमो नेता सुनाराम सोरेन, झाटीझरना के पंसस कीनाराम सोरेन, सुभाष चंद्र पात्र, विक्टर सोरेन, विक्रम बेसरा, क्लब के अध्यक्ष गोसाई हेंब्रम, सचिव रवींद्र सोरेन, सह अध्यक्ष सुनील हांसदा, सह सचिव मुखिया सुकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामलाल हेंब्रम, भादो हेंब्रम, मंगल सिंह ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम में जागरण हेंब्रम, कुड़ा मार्डी, लखींद्र सोरेन, कंका हेंब्रम, नेहरू हेंब्रम, लुलका सिंह, सुभाष सिंह, तपन सिंह, दुर्योधन सिंह, रामधन सिंह, रामदास मुर्मू, देवन मुर्मू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement