चार दिन पहले बनी झोपड़ी आग से राख

मुसाबनी : गुरुवार की रात कुईलीसूता निवासी शिव कर्मकार का घर आग लगने से स्वाहा हो गया. इस अगलगी से धान, कपड़ा समेत घर में रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू किया. शिव कर्मकार को करीब पचास हजार का नुकसान हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:18 AM

मुसाबनी : गुरुवार की रात कुईलीसूता निवासी शिव कर्मकार का घर आग लगने से स्वाहा हो गया. इस अगलगी से धान, कपड़ा समेत घर में रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू किया. शिव कर्मकार को करीब पचास हजार का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार आग किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने लगायी है. ग्रामीण उसकी खोजबीन में जुटे हैं. पीड़ित ने चार दिन पूर्व ही फूस का घर बनाया था. आप नेता महेश मार्डी ने आग लगने की सूचना रात में थाना प्रभारी को दी. शुक्रवार को सीओ साधुचरण देवगम, सीआइ मुकुल, बजरंग दल के गणेश नायर प्रभावित परिवार से मिले. चावल, कपड़ा, तिरपाल सहायता के रूप में परिवार को दिया गया. सीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव मदद दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version