जादूगोड़ा/नरवा : सुंदरनगर-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग स्थित नरवा पुलिया पर शुक्रवार देर शाम स्कॉर्पियो की चपेट में आकर बाइक सवार दो यूसिलकर्मियों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों के बीच से शव व स्कॉर्पियो को जब्त करने पहुंचे जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रभात कुमार की उग्र भीड़ ने पिटाई कर दी जिसमें वह घायल हो गये.जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो (जेएच 05 बीवाइ- 7076) सुंदनगर से जादूगोड़ा जा रही थी.
Advertisement
हादसे में दो यूसिलकर्मियों की मौत, थाना प्रभारी से हाथापाई
जादूगोड़ा/नरवा : सुंदरनगर-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग स्थित नरवा पुलिया पर शुक्रवार देर शाम स्कॉर्पियो की चपेट में आकर बाइक सवार दो यूसिलकर्मियों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों के बीच से शव व स्कॉर्पियो को जब्त करने पहुंचे जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रभात कुमार की उग्र भीड़ ने पिटाई कर दी जिसमें वह घायल हो […]
वहीं, यूसिल में कार्यरत जादूगोड़ा दयाल मार्केट निवासी संजय पात्र (30) एवं एक डुड़कू निवासी कृष्णा गोप (22) हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर (जेएच 05पी- 6380) से सुंदरनगर की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में पुलिया पर स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को सामने से ठोकर मार दी.
सिर में चोट लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक खुद दोनों घायलों को उसमें लेकर यूसिल अस्पताल नरवा पहाड़ ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर दोनों शवों को अस्पताल से पुलिस संरक्षण में जादूगोड़ा थाना ले जा रहा था.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने शव को गायब करने के शक में स्कॉर्पियों को रुकवा लिया. गाड़ी रोकते ही ड्राइवर भाग निकला. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. किसी से सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनों व डुड़कू गांव के लोगों ने शवों की पहचान की. जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे.
वे शवों तथा स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना ले जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान मृतक के परिजनों ने गुस्से में थाना प्रभारी के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की.
डीएसपी ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
थाना प्रभारी के साथ मारपीट की खबर मिलने के बाद मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल घटनास्थल पहुंचे और मोर्चा संभाला. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.
नरवा पुल के पास स्कॉर्पियो-बाइक में टक्कर
अस्पताल में मृत घोषित होने पर शवों को स्कॉर्पियो चालक ले जा रहा था थाना, भीड़ ने रोका तो भाग खड़ा हुआ
थाना प्रभारी ने की गाड़ी व संजय पात्रो व कृष्णा गोप के शवों को जब्त करने की कोशिश, नाराज लोगों ने की पिटाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement