विकास के लिए भाजपा के कमल को थामें : सरोज

बेहतर चाकुलिया के लिए थामे तीर-कमान : सुनील चाकुलिया : नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा में गुरुवार शाम झामुमो की चुनावी बैठक साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुनील महतो ने लोगों से झामुमो के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरि साधन मल्लिक और अध्यक्ष पद की झामुमो समर्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:25 AM

बेहतर चाकुलिया के लिए थामे तीर-कमान : सुनील

चाकुलिया : नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा में गुरुवार शाम झामुमो की चुनावी बैठक साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुनील महतो ने लोगों से झामुमो के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरि साधन मल्लिक और अध्यक्ष पद की झामुमो समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार फुलमनी मुर्मू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. श्री महतो ने कहा कि अगर सम्मान बचाना है तो सभी तीर-कमान का साथ दें. इस चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत हुई तो विधायक कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में झामुमो एक बेहतर चाकुलिया का निर्माण करेगा. उन्होंने कहा कि विधायक ने चाकुलिया में बेहतर काम किया है.
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कमारीगोड़ा तालाब का जीर्णोद्वार, धालभूमगढ़-बेंद और चाकुलिया-माटिहाना सड़क का निर्माण करवाया है. बंद आइटीआइ कॉलेज भी विधायक के प्रयास से ही खुला है. बैठक को विधायक कुणाल षाड़ंगी, रोड़ेया सोरेन, दांदुराम बेसरा, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, चंद्रावती महतो समेत अन्य ने भी संबोधित किया. बैठक में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरि साधन मल्लिक, धनंजय करुणामय, राजेश नामता, मनोरंजन महतो, पूर्णनेंदु महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version