मेच्यूरिटी राशि नहीं दी तो, ले गये सामान

घाटशिला : घाटशिला में मंगलवार को नन बैंकिंग संस्था आर्या मास परिवार ने ग्राहक कौशल किशोर सिंह की मेच्यूरिटी राशि देने में विलंब की तो ग्राहक कार्यालय से कुलर और कुर्सियां समेत अन्य सामान लिखित तौर पर उठा ले गया. श्री सिंह ने बताया कि उसने तीन माह कंपनी में राशि जमा की थी. 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 5:34 AM

घाटशिला : घाटशिला में मंगलवार को नन बैंकिंग संस्था आर्या मास परिवार ने ग्राहक कौशल किशोर सिंह की मेच्यूरिटी राशि देने में विलंब की तो ग्राहक कार्यालय से कुलर और कुर्सियां समेत अन्य सामान लिखित तौर पर उठा ले गया. श्री सिंह ने बताया कि उसने तीन माह कंपनी में राशि जमा की थी. 25 मार्च 2014 को ही उसकी राशि मेच्यूरिटी हो गयी. परंतु कंपनी ने उसे मेच्यूरिटी राशि का चेक नहीं दिया. इसलिए वह कंपनी से लिखित तौर पर कुलर और कुर्सियां ली है. उसने कहा कि जब से उसकी मेच्टूरिटी हुई है. तब से लेकर चेक देने तक कंपनी से 10 प्रतिशत ब्याज लेगा.

दो माह किया इंतजार

ग्राहक ने कहा कि 25 मार्च को मेच्यूरिटी के बाद से वह लगातार चेक लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाया. परंतु उसे आज कल कर के दो माह कार्यालय दौड़ाया गया. जब मंगलवार को चेक नहीं मिला तो उसने अपने भाई के साथ प्लान बनाया कि कार्यालय में रखे कुलर और कुर्सियां ले ली जाय.चेक मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version