दुकानदारों से झड़प, एनएच किया जाम, 25 गिरफ्तार
गालूडीह में कुड़मी समाज उतरा सड़कों पर, घूम-घूम कर कराया बंदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
गालूडीह में कुड़मी समाज उतरा सड़कों पर, घूम-घूम कर कराया बंद
गालूडीह : कुड़मी को एसटी का दर्जा देेने की मांग को लेकर आहूत झारखंड बंद गालूडीह थाना क्षेत्र में असरदार रहा. कुड़मी आंदोलनकारी मंच के बैनर तले कुड़मी समाज के लोग सोमवार सुबह सड़कों पर उतरे. बाइक जुलूस निकाला गया और घूम-घूम कर बाजार-दुकानें बंद करायी. जोड़सा से निकला जुलूस गालूडीह पहुंचा और नारेबाजी के साथ बाजार को बंद कराया. मंच के नेता और सदस्य बस स्टैंड, सुभाष चौक, स्टेशन चौक तक जुलूस की शक्ल में गये और बाजारों को बंद कराने के बाद फिर बस स्टैंड के पास पहुंचे.
यहां सांकेतिक रूप से एनएच-33 को जाम कर दिया. करीब दस मिनट तक जाम के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. बंद के दौरान कुछ दुकानदारों से झड़प भी हुई. जोड़सा, केशरपुर, हेंदलजुड़ी, सालबनी आदि जगहों पर दुकानें बंद रही. यात्री वाहन नहीं चले. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि स्कूल, बैंक, डाकघर आदि खुले रहे. कुछ निजी स्कूलें बंद रही.
25 गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
कुड़मी आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष निरंजन महतो, सचिव राजेश महतो, रतन महतो, खुदीराम महतो, रतन लाल महतो, तुलसी महतो, विभाष महतो, दीवाकर महतो, देवाशीष महतो, गंगाधर महतो, अनंता महतो, विपुल महतो, कनक महतो, कल्पना महतो, छुटनी महतो, माला महतो, सावित्र महतो, लखीपिय्रा महतो, लखींद्र महतो, इंद्रजीत महतो, मनोज कुमार महतो, इंद्रजीत महतो, चंद्रजीत महतो, राखोहरी महतो, देवलाल महतो, तपन महतो समेत 25 ने गिरफ्तारी दी. शाम में सभी को रिहा कर दिया गया. बंद को लेकर स्टेशन, सुभाष चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर पुलिस का पहरा था. घाटशिला के एसडीपीओ राजेंद्र दूब, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार दलबल के साथ दिन भर पेट्रोलिंग करते रहे.