चौक-चौराहों पर गंदगी का ढेर, सामुदायिक शौचालय बंद

प्रमुख चौक-चाैराहों पर लगा है कचरे का अंबार लाखों की लागत से बने कई सामुदायिक शौचालय हो गये बेकार चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत का चुनाव खत्म हो गया है. सभी प्रत्याशियों ने चाकुलिया नगर को स्वच्छ बनाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों के लिए चाकुलिया को स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:59 AM

प्रमुख चौक-चाैराहों पर लगा है कचरे का अंबार

लाखों की लागत से बने कई सामुदायिक शौचालय हो गये बेकार
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत का चुनाव खत्म हो गया है. सभी प्रत्याशियों ने चाकुलिया नगर को स्वच्छ बनाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों के लिए चाकुलिया को स्वच्छ बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. सभी ने जनता से चाकुलिया को स्वच्छ बनाने का वायदा किया है. अब देखना यह है कि जनप्रतिनिधि चाकुलिया को स्वच्छ और आदर्श नगर बना कर अपने वायदे को पूरा कर पाते हैं कि नहीं. क्योंकि यहां के प्रमुख चौक चौराहों पर कचरों का अंबार लगा है. लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हैं.
नगर में हैं गंदगी का अंबार
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर गंदगी की ढेर है. प्रशासन द्वारा इसे साफ नहीं कराया जा रहा है. सड़क किनारे भी कई जगह गंदगी की ढेर लगी है. गंदगी से फैल रहीं बदबू से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. चाकुलिया नगर को स्वच्छ बनाने के बड़े-बड़े वायदे किये गये.
चिराग तले अंधेरा : चिराग तले अंधेरा का मुहावरा यहां सटीक बैठता है. चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क किनारे ही गंदगी का अंबार लगा है. वहीं धूल से लोग त्रस्त हैं. बड़े-बड़े वाहन यहां से गुजरते हैं और अपने पीछे धूल छोड़ जाते हैं. जनप्रतिनिधियों की सबसे बड़ी चुनौती चाकुलिया नगर को धूल से मुक्त करने की होगी. अब देखना यह है कि सभी जनप्रतिनिधि इस चुनौती को पूरा कर पाते हैं या नहीं.

Next Article

Exit mobile version