profilePicture

भाजपा सरकार मेें मजदूरों का शोषण बढ़ा : पीके गांगुली

मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन का मई दिवस समारोहप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 5:20 AM

मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन का मई दिवस समारोह

घाटशिला : घाटशिला स्थित मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में मंगलवार को मई दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने की. अतिथियों ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि पीके गांगुली ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री से बनने से रोकना है. इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही 172 श्रम कानूनों को 44 कानून में सिमट दिया गया. मजदूरों को आंदोलन करने से रोकने प्रयास हुआ. मजदूरों पर चौतरफा हमला हो रहा है. पहले मजदूरों को 12 से 16 घंटे काम करना पड़ता था. शिकागो घटना के बाद मजदूरों को आठ घंटे काम करना पड़ रहा है. यह मजदूरों की आपसी एकता का परिचायक है.
एकता में ही बल : श्रवण झा: आइसीसी के श्रवण कुमार झा ने कहा कि एकता में ही बल है. समय के साथ परिवर्तन हो रहा है. शिकागो घटना के बाद से मजदूरों का शोषण बंद हुआ है.
बलिदान का दिवस है एक मई : सोरेन
डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने कहा कि मजदूर दिवस मजदूरों के बलिदान दिवस है. जबतक मजदूर एकजुट नहीं होंगे, तबतक उनका विकास नहीं होगा.
लाल झंडा लहराने का समय आ गया: बास्ता सोरेन: पूर्व विधायक बास्ता सोरेन ने कहा कि आज देश में मजदूरों का शोषण हो रहा है. इससे मुक्ति के लिए मजदूर एकजुट होकर लड़ें. मजदूर, शोषित और दलित वर्ग एकजुट हो गये तो घाटशिला में फिर से लाल झंडा लहरायेगा. समारोह को काल्टू चक्रवर्ती, मलय सरकार, एसएन त्रिपाठी ने संबोधित किया. समारोह के बाद 29 अप्रैल को आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. समारोह का संचालन ओम प्रकाश सिंह ने किया. 25 ग्रुप ने बारी-बारी से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया.
प्रतिभागियों को यूनियन महासचिव ओम प्रकाश सिंह, एनके राय, कोषाध्यक्ष अरिंदम मुखर्जी और सहायक सचिव जयंत उपाध्याय ने पुरस्कृत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन जेके उपाध्याय ने किया. इस मौके पर संजय शिवदर्शी, भुवनेश्वर तिवारी, हरेश्वर सिंह, इंदू कुमारी, नीलिमा सरकार, रमा गुप्ता, डीएल सुथार समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version