केशरपुर में करंट लगने से बैल मरा
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के केशरपुर साप्ताहिक हाट के समीप झूलती बिजली तार की चपेट में आने से बुधवार को गुड़ाझोर निवासी किसान हजरत सिंह की एक बैल की मौत हो गयी. मुखिया हुडिंग सोरेन सूचना पाकर पहुंचे और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. मुखिया ने बताया कि केशरपुर के […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के केशरपुर साप्ताहिक हाट के समीप झूलती बिजली तार की चपेट में आने से बुधवार को गुड़ाझोर निवासी किसान हजरत सिंह की एक बैल की मौत हो गयी. मुखिया हुडिंग सोरेन सूचना पाकर पहुंचे और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. मुखिया ने बताया कि केशरपुर के पास बिजली तार जर्जर अवस्था में झूल रही है. बैल चलते हुए वहां पहुंचा तो तार की चपेट आ गया और करंट लगने से बैल की मौत हो गयी. बैल की मौत से किसान को नुकसान हुआ है.