शहर सफाई कर्मियों की बदौलत रहता है स्वच्छ

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में स्वच्छता कर्मी हमारे स्वच्छ सैनिक कार्यक्रम का आयोजन कर सफाईकर्मी व ड्राइवर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीटी मैनेजर विपिन विमल टोप्पो ने किया. इस अवसर पर नप अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि सफाई कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 2:59 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में स्वच्छता कर्मी हमारे स्वच्छ सैनिक कार्यक्रम का आयोजन कर सफाईकर्मी व ड्राइवर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीटी मैनेजर विपिन विमल टोप्पो ने किया. इस अवसर पर नप अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि सफाई कर्मियों की बदौलत शहर को स्वच्छ रखने में मदद मिलती है. शहर की सफाई में सफाई कर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है.

सफाई कर्मियों के बिना नगर पर्षद का सपना अधूरा है. सरकार ने सफाई कर्मियों को सम्मानित व प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है. कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छता कर्मी हमारे स्वच्छ सैनिक कार्यक्रम कर सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का काम कर रही है. मौके पर वार्ड पार्षद विनय वर्मन, शंभू साह, सोमनाथ रजक, रामाधर राय, सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य मौजूद थे.

इन्हें किया गया सम्मानित : सनातन मुखी, अरुण सिंह, संगीत मुखी, रंजीत मुखी, कमल मुखी, अनिल मुखी, मंगडू मुखी, निरा मुखी, निर्मला मुखी, आलती मुखी, सुनीता मुखी, प्रताप मुखी, सुकुरमुनी मुखी, अमर मुखी, राज कुमार, राधे मुखी, कृष्णा मुखी, कल्पना मुखी, संजय मुखी, बेलू मुखी, राम प्रसाद, कुंती मुखी, लीला मुखी, नटवर लाल दास, आनंद प्रधान, प्रेम चांद महतो व अन्य को उपहार देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version