चाकूबाजी के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केशरदा गांव निवासी जितेन कालिंदी को चाकू से मार कर घायल करने के आरोप में जितेन कालिंदी के भाई गौरांग कालिंदी के बयान पर थाना में मिहिर कालिंदी और शिशिर कालिंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. विदित हो कि शुक्रवार की शाम को […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केशरदा गांव निवासी जितेन कालिंदी को चाकू से मार कर घायल करने के आरोप में जितेन कालिंदी के भाई गौरांग कालिंदी के बयान पर थाना में मिहिर कालिंदी और शिशिर कालिंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. विदित हो कि शुक्रवार की शाम को भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की जीत की खुशी में भाजपाइयों ने बहरागोड़ा में विजय जुलूस निकाला था.
विजय जुलूस केशरदा से गुजरते हुए बाघराचुड़ा पहुंचा, तो यहां के झाविमो समर्थक धानी कालिंदी, शिशिर कालिंदी और मिहिर कालिंदी ने जुलूस का विरोध किया. इसी बीच मिहिर कालिंदी ने जितेन कालिंदी पर चाकू से बार कर दिया. इससे जितेन जख्मी हो गया. इसी मामले में पुलिस ने कांड संख्या 60/14, भादवि की धारा 307, 341, 323, 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिहिर कालिंदी के पिता धानी कालिंदी फरार बताये जाते हैं. पुलिस ने उनकी तलाश कर रही है.