दो बाइकों में सीधी टक्कर तीन युवक हुए घायल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटीहाना पंचायत के इसानिया में दो मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर में चड़कमारा गांव के शिकारीसाई टोला का युवक विजय नायक (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में चोट पहुंची है. गांव के अन्य दो युवकों को भी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 5:37 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटीहाना पंचायत के इसानिया में दो मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर में चड़कमारा गांव के शिकारीसाई टोला का युवक विजय नायक (28) गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसके सिर में चोट पहुंची है. गांव के अन्य दो युवकों को भी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां इलाज के बाद उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया. घायल विजय नायक के दोस्त हेमंत नायक ने बताया कि घर में शादी समारोह को लेकर शादी का कार्ड वितरण कर जा रहा था. घटना के बाद दूसरा बाइक सवार भाग गया.
चाकुलिया में बाइक के धक्के से युवक जख्मी
चाकुलिया. चाकुलिया थाना क्षेत्र के भातकुंडा गांव निवासी नोसा मुंडा अफनी जादूगोड़ा हाट की अोर जा रहा था. इसी क्रम में एक बाइक की चपेट में आकर जख्मी हो गया. उसे उपचार के लिए नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुमित लोधा ने सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक सुरेश चंद्र महतो ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version